विजयनगर थाने पर महिला के हंगामे से तंग पुलिसकर्मियों ने बनाया वीडियो

इंदौर: अपने परिचित युवक को विजयनगर थाने छुड़ाने पहुंची महिला ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मी एक दूसरे का मुंह ताकते रहे. देर रात युवती को उसके परिजनों ने समझा बुझाकर थाने से रवाना कर दिया.रात में एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया. जिसकी वीडियो वायरल हुआ. महिला थाने पर चिल्लाती और अपशब्द कहती रही और यहां मौजूद पुलिस स्टाफ से भी अभद्र व्यवहार किया.

महिला अपने परिचित युवक और एक अन्य महिला के साथ थाने पहुंची थी. पुलिस एक युवक को आपसी विवाद के चलते थाने लाया था और महिला उसी युवक को छुड़ाने आई थी. महिला गुस्से में थी और पुलिस पर दबाव बना रही थी कि युवक को छोड़ा जाए. महिला ने पुलिसकर्मियों को भी अपशब्द कहे. इस दौरान कुछ उपस्थित लोगों ने महिला का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मामले में विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल का कहना है कि पुलिस ने लक्की चोपड़ा, अभिषेक, शैलेष यादव और एक अन्य को हंगामा और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इनमें से एक युवक महिला का परिचित था, और महिला उसे छुड़ाने आई थी. सभी युवक अभी पुलिस की हिरासत में हैं. महिला के गुस्से में अभद्र भाषा का उपयोग करने के बाद, पुलिसकर्मियों ने भी उसका वीडियो बनाया और उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

Next Post

क्या बेबस पुलिस दिखा पायेगी ताकत या फिर ठंडे बस्ते में जायेंगे हाई-प्रोफाइल केस

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी. अधिकारियों से बदसलूकी की, वर्दी फाड़ दी और पुलिस बेबस नजर आई. दूसरी ओर, हाई-प्रोफाइल मामलों […]

You May Like

मनोरंजन