महिला अपने परिचित युवक और एक अन्य महिला के साथ थाने पहुंची थी. पुलिस एक युवक को आपसी विवाद के चलते थाने लाया था और महिला उसी युवक को छुड़ाने आई थी. महिला गुस्से में थी और पुलिस पर दबाव बना रही थी कि युवक को छोड़ा जाए. महिला ने पुलिसकर्मियों को भी अपशब्द कहे. इस दौरान कुछ उपस्थित लोगों ने महिला का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले में विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल का कहना है कि पुलिस ने लक्की चोपड़ा, अभिषेक, शैलेष यादव और एक अन्य को हंगामा और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इनमें से एक युवक महिला का परिचित था, और महिला उसे छुड़ाने आई थी. सभी युवक अभी पुलिस की हिरासत में हैं. महिला के गुस्से में अभद्र भाषा का उपयोग करने के बाद, पुलिसकर्मियों ने भी उसका वीडियो बनाया और उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.