कारोबारी शुभम साहू की निर्मम हत्या

सतना:हाल ही में कांग्रेस छोड़ बसपा नेता बने शुभम साहू की निर्मम हत्या रविवार की रात कर दी गई है।लाठी डंडों और पत्थरों से पीट पीट कर की गई इस वारदात को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है.मिली जानकारी के अनुसार शुभम एक आदतन अपराधी था और राजनीति उसके लिए महज एक मुखौटा थी।अवैध वसूली करना,मारपीट करना और जमीनों में अवैध कब्जा करना ही उसकी पहचान थी।

उसके खिलाफ सतना पुलिस जिला बदर की कार्यवाही तक कर चुकी है।इस हत्या को भी किसी न किसी विवाद की परिणीति माना जा रहा है.शुभम एवं इसका पिता पप्पू साहू महदेवा एरिया की कई निजी जमीनों पर कब्जा किए हुए है। एक गौतम परिवार है जिसकी जमीन पर इनका जबरन कब्जा है वही एक सिंह परिवार है उसकी भी निजी आराजी पर भी कब्जा है। यह दोनों व्यक्ति, भू- स्वामी है अपनी ही जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि अपराधी शुभम साहू उनके साथ मारपीट और विवाद करता था। इलाके में ऐसे कई लोग शुभम साहू और उसके परिजनों की करतूत से परेशान थे।

Next Post

रोमानिया के राष्ट्रपति चुनाव में दक्षिणपंथी उम्मीदवार आगे

Mon May 5 , 2025
बुखारेस्ट, 05 मई (वार्ता) रोमानिया में हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के पुनः मतदान में अलायंस फॉर द यूनियन ऑफ रोमानियंस के अध्यक्ष जॉर्ज सिमियन बढ़त में हैं। शहरी एवं क्षेत्रीय समाजशास्त्र केंद्र (सीयूआरएस) की ओर से कराए गए एग्जिट पोल के अनुसार, सिमियन को 33.1 प्रतिशत वोट मिले। […]

You May Like