नयी दिल्ली, 05 मार्च (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर जाने को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें (श्री केजरीवाल) को ऐशो आराम तथा खुश भोगने की आदत लग चुकी है, इसलिए वे दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अब अपने लिए एक कुर्सी ढूंढ रहे हैं।
श्री सचदेवा ने बुधवार को कहा कि पंजाब में श्री केजरीवाल विपश्यना नहीं विलासिता के लिए गए हैं, क्योंकि उन्हें पिछले 12 सालों में विलासिता की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा, “आज जिस प्रकार से उनके काफिले का वीडियो सामने आया है, वह उनके आम आदमी होने के दावे को झूठा साबित करता है।” उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल पिछले 12 सालों से दिल्ली वासियों के टैक्स के पैसों से सत्ता सुख भोग रहे थे, जिसका जवाब आखिरकार जनता ने उन्हें दे दिया, इसलिए अपनी राजनीतिक जमीन खिसकता देख अब वह पंजाब की जनता के कर के पैसों को बर्बाद करने में लगे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में जो राजनीतिक उठा पटक हो रही है, वह सबसे बड़ा कारण है श्री केजरीवाल का वहां विपाश्यना करने का। उन्होंने श्री केजरीवाल को सलाह दी है कि अगर उन्हें (श्री केजरीवाल) को विपश्यना करना ही है, तो अपने कर्मों का करें, उन चोरी, लूट और भ्रष्टाचार के लिए पश्चाताप करें, जो दिल्ली की जनता के साथ किया है।