त्बिलिसी, (वार्ता) जॉर्जियाई दंगा पुलिस ने विपक्षी रैली में भाग लेने वालों को सोमवार सुबह त्बिलिसी के रुस्तवेली एवेन्यू से बाहर धकेल दिया। प्रदर्शनकारी रविवार से यहां जमे थे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के एक संवाददाता ने यह जानकारी दी। रैली में भाग लेने वालों को सोमवार रात संसद से आगे रुस्तवेली एवेन्यू के साथ खदेड़ दिया गया। उन्होंने इसके कुछ हिस्से पर सुबह तक कब्जा कर लिया था। विशेष बल सोमवार सुबह आंसू गैस का इस्तेमाल कर उन्हें वहां से खदेड़ने में कामयाब रहे। संवाददाता ने बताया कि विशेष बलों ने शहर के केंद्र में शेष विपक्षी समर्थकों को घेर लिया।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को रुस्तवेली मेट्रो स्टेशन के पास कई तरफ से रोका, जिसके बगल में रैली के बाकी बचे समर्थक मौजूद थे।
गौरतलब है कि जॉर्जिया में विपक्षी विरोध प्रदर्शनों की एक और श्रृंखला गुरुवार को शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्ज़े ने 2028 तक यूरोपीय संघ में देश की सदस्यता पर बातचीत शुरू करने के मुद्दे पर विचार को निलंबित करने के निर्णय की घोषणा की।