अमेरिका में हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

अमेरिका में हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

लॉस एंजिल्स, 11 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एरिज़ोना में स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर रनवे पर दो जेट विमानों की टक्कर में पांच यात्रियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए जबकि विमान में फंसे एक और शख्स को बाहर निकालने का प्रयास जारी है

अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्कॉट्सडेल अग्निशमन विभाग के कैप्टन डेव फोलियो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुर्घटना में पांच लोग शामिल थे। इनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जबकि अस्पताल में भर्ती एक अन्य की हालत स्थिर है। उन्होंने पुष्टि की कि एक व्यक्ति अब भी फंसा हुआ है, जिसे बचाने का कार्य जारी है।

अमेरिकी फेडरल एविएशन एसोसिएशन (एफएए) ने एक बयान में कहा, “कल स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 02:45 बजे एरिज़ोना के स्कॉट्सडेल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर लियरजेट 35ए लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया और रैंप पर खड़े एक गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया।”

स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि रनवे 21 पर दुर्घटना हुई। पोस्ट में कहा गया, “अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद है और स्थिति का आकलन कर रहा है।”

स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के विमानन योजना एवं आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर ने कहा कि एयरपोर्ट का रनवे फिलहाल बंद है और कुछ समय तक बंद रहेगा।

Next Post

यूक्रेन ने ‘तुर्कस्ट्रीम’ पर हमला नहीं करने पर जतायी सहमति: हंगरी

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संयुक्त राष्ट्र, 11 फरवरी (वार्ता) यूक्रेन ने हंगरी के लिए यूरोपीय आयोग की ओर से दिये गये आश्वासनों के तहत रूस से तुर्की तक तेल आपूर्ति करने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ‘तुर्कस्ट्रीम’ पर हमला नहीं करने की […]

You May Like

मनोरंजन