
संयुक्त राष्ट्र, 11 फरवरी (वार्ता) यूक्रेन ने हंगरी के लिए यूरोपीय आयोग की ओर से दिये गये आश्वासनों के तहत रूस से तुर्की तक तेल आपूर्ति करने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ‘तुर्कस्ट्रीम’ पर हमला नहीं करने की प्रतिबद्धता जतायी है।
हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्तो ने समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को यह जानकारी दी। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “हमें तीन मुद्दों के लिए गारंटियों की एक सूची दी गयी है। पहला, यूक्रेन को अपने माध्यम से तेल की आपूर्ति में कटौती नहीं करनी होगी, दूसरा, वह तुर्कस्ट्रीम के बुनियादी ढांचे पर हमला नहीं करेगा और तीसरा, यूक्रेन के माध्यम से गैस पारगमन को फिर से खोलने के बारे में बहुत जल्दी बातचीत शुरू की जाएगी।”
गौरतलब है कि श्री सिज्जार्तो ने 27 जनवरी को कहा था कि हंगरी ने यूरोपीय आयोग से ऊर्जा सुरक्षा के बारे में आवश्यक आश्वासन प्राप्त कर लिया है। यह देश के लिए रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने पर विचार करने की एक शर्त थी।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि 11 जनवरी को यूक्रेन ने यूरोपीय देशों को गैस की आपूर्ति रोकने के लिए नौ ड्रोन का इस्तेमाल करके क्रास्नोडार क्षेत्र में रूस के अनापा के पास एक तुर्कस्ट्रीम कंप्रेसर स्टेशन पर हमला करने का प्रयास किया था।