संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिले तीन गोल्ड मेडल

झाबुआ: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के स्कूलों के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। चार में से तीन खिलाडि़यों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जो सभी जय बजरंग व्यायामशाला में कोच सुशील बाजपई के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। लिटिल चौंपियन स्कूल की छात्रा चीनू डोडियार ने 49 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, केशव इंटरनेशनल स्कूल के सौम्य देवड़ा ने 71 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और इंदौर पब्लिक स्कूल के मोदीत जैन ने अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

इन तीनों प्रतिभाशाली खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां अब वे अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस उपलब्धी का श्रेय कोच बाजपई को जाता है, जिन्होंने खिलाडि़यों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर पर चुनौती के लिए तैयार किया है। साथ ही जय बजरंग व्यायामशाला के वरिष्ठ खिलाड़ी गुलाब सिंह ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडि़यों का नेतृत्व किया और अब उनका चयन इंदौर जूरी में हुआ है, जिसके तहत वे राज्य स्तर पर खिलाडि़यों का नेतृत्व करेंगे।

व्यायामशाला में स्कूली बच्चो को जोड़ने का कार्य शिक्षक रामसिंह मोहनिया द्वारा किया जा रहा है, उनका विशेष योगदान रहा है ओैर वे लगातार बच्चो को खेलो से जोड़ रहे है ताकि बच्चे खेलो से जुड़े रहें। जय बजरंग व्यायामशाला में सुशील बाजपई और उनकी टीम द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा ओैर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खिलाडि़यों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और वे पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लें। व्यायामशाला का उद्देश्य है कि यह खिलाड़ी भविष्य में ओलंपिक तक का सफर तय करें और जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। इस उपलब्धी पर शक्ति युवा मंडल, जय बजरंग व्यामशाला, रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, व्यापारी संघ, खेल विभाग एवं अन्य खेल संगठनों द्वारा खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी गई।

Next Post

अटल पार्क लोकार्पण से महापौर को रखा गया अलग, आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नही

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:म.प्र शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन रीवा में अटल पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसका लोकार्पण धूमधाम से 3 अक्टूबर की शाम किया जायेगा. मशहूर गायक कैलाश खेर अपने कैलाशा बैण्ड के साथ […]

You May Like