अटल पार्क लोकार्पण से महापौर को रखा गया अलग, आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नही

रीवा:म.प्र शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन रीवा में अटल पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसका लोकार्पण धूमधाम से 3 अक्टूबर की शाम किया जायेगा. मशहूर गायक कैलाश खेर अपने कैलाशा बैण्ड के साथ धमाकेदार प्रस्तुति भी देगे. एक बार फिर रीवा महापौर को लोकार्पण कार्यक्रम से अलग रखा गया है. आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम तक नही दिया गया. हालाकि यह पहली बार नही है.

इतना ही नही निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सेमरिया विधायक का भी नाम कार्ड में नही लिखा गया. जबकि अन्य विधायको का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में उल्लेख किया गया है. हालाकि यह पहली बार नही है इसके पहले भी कई लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में निर्वाचित महापौर को अलग रखा गया. एक तरह से यह आयोजक द्वारा जनता के जनमत और निर्वाचित महापौर का अपमान किया गया. निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का नाम न देकर आखिर आयोजक द्वारा क्या बताने का प्रयास किया गया. विपक्षी दल के दोनो जनप्रतिनिधि को नही बुलाया गया. इतना ही नही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल का भी नाम कार्ड में नही दिया गया.

पार्क का निर्माण कार्य हाउसिंग बोर्ड के देख रेख में हुआ है और पार्क को बनाने वाली एजेंसी समदडिय़ा बिल्डर है. अगर यह कहा जाय कि कार्ड में नाम जिला प्रशासन द्वारा नही दिया गया और महापौर का अपमान किया गया है तो प्रशासन कह सकता है कि कार्यक्रम निर्माण एजेंसी का था न कि प्रशासन का, तो फिर यह माना जाय कि निर्माण एजेंसी ने कार्ड में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक का नाम जानबूझ कर नही दिया. विपक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के साथ यह कोई पहली बार नही हुआ, इसके पहले भी हो चुका है. कांग्रेस के कई पार्षदो ने महापौर का नाम न दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा यह पक्षपात आखिर कब तक किया जायेगा

Next Post

भगवानपुरा - सेंधवा रोड पर अंधे मोड़ बने जानलेवा, एक की मौत, दो घायल

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: भगवानपुरा क्षेत्र में आंकववाड़ी से सेंधवा तक जाने वाली सड़क का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया गया था, लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण यह सड़क अब दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुकी है। स्थानीय लोगों का […]

You May Like