श्योपुर: कलेक्टर किशोर कन्याल ने बैठक में अवगत कराया कि किसानों को गेहूं के पलेवा के लिए पानी की आवश्यकता तथा भिंड मुरैना जिलों के टेल पोर्सन तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से चंबल नहर में करार अनुरूप पानी की उपलब्धता के संबंध में वरिष्ठ स्तर पर प्रयास जारी हैं।कलेक्टर ने कहा कि स्वयं उनके द्वारा कोटा के कलेक्टर एवं वर्तमान में प्रभारी कमिश्नर से इस संबंध में चर्चा हुई है, इसके साथ ही ईएनसी से भी चर्चा की गई है।
पहले जहां 1800 क्यूसेक पानी चंबल नहर में चल रहा था, अब बढकर 2650 क्यूसेक हो गया है, अगले कुछ दिनों में राजस्थान और मध्यप्रदेश के करार अनुसार पानी की उपलब्धता होगी तथा 3900 क्यूसेक पानी प्राप्त करने के प्रयास जारी रहेगे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरएन शर्मा को निर्देश दिए कि इस संबंध मे जारी कार्रवाई पर अपडेट लिया जाए तथा उन्हें अवगत कराया जायें। नहर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में मंत्री स्तर की चर्चा भी जारी है।