
भोपाल, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए समय निकाला है और पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद भोपाल आ रहे हैं। यहां वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के सभी विधायक-सांसदों और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए समय निकाला है।
उन्होंने कहा कि 24 तारीख को प्रधानमंत्री भोपाल में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री लगातार दो दिन तक राज्य की धरती पर रहेंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके प्रवास को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन को लेकर आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी और उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह भी उपस्थित रहे।