चौपाटी जा रहे युवक पर झपट्टा मार लूटा मोबाइल

जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत दवा मार्केट के सामने मेन रोड में खाना खाने चौपाटी जा रहे युवक पर लुटेरों ने झपट्टा मार कर उसका मोबाइल लूट लिया।पुलिस ने बताया कि रोहित विश्वकर्मा 36 वर्ष निवासी रानीताल चौक लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 10-30 बजे पैदल खाना खाने सिविक सेंटर चौपाटी जा रहा था.

जैसे ही दवा मार्केट के सामने मेन रोड में पहॅुचा एवं मोबाइल में बात करते जा रहा था, चौरसिया पान तिराहा तरफ से स्कूटी में सवार 2 लडके तेजी से उसके बाजू से निकले एवं स्कूटी में पीछे बैठे लड़के उसके वायें हाथ से उसका मोबाइल रेडमी नोट 12 झपट्टा मारकर चौपाटी सिविक सेंटर तरफ भाग गये।

Next Post

मुश्किलों में फंसीं अमाल मलिक की आंटी, फरहाना के परिवार ने भेजा 1 करोड़ का नोटिस

Thu Nov 6 , 2025
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट अब घर के बाहर भी सुर्खियों में हैं। उनके परिवार ने अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर को अपमानजनक बयान के लिए 1 करोड़ का नोटिस भेजा है। बिग बॉस 19 में जहां घर के अंदर झगड़े, दोस्ती और ड्रामा देखने को […]

You May Like