हाईकोर्ट के न्यायाधीश विशाल मिश्र बने मैन ऑफ द मैच

जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के तत्वाधान में उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुर एवं हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जबलपुर के सहयोग से 16-वां एडवोकेट्स प्रीमियम लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश संजीव सचदेवा, न्यायधीश विवेक अग्रवाल एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्रा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, राधेलाल गुप्ता अध्यक्ष म.प्र.राज्य अधिवक्ता परिषद् के विशिष्ट आतिथ्य में बुधवार को रानीताल खेल मैदान जबलपुर में किया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा व सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों को पौधा भेट किया गया। स्वागत के पश्चात् 16 वां संस्करण का बैलून मुख्य अतिथियों द्वारा छोड़ा गया। जिसके बाद जज 11 विरूध एडवोकेट एसोसिएशन 11 के बीच मैच प्रारंभ हुआ।

जज 11 ने जीता पहला मैच

टॉस जीतकर एडवोकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट खोकर 105 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुये जज 11 ने 01 विकेट खोकर 12.4 ओवर में जीत दर्ज की।एडवोकेट् एसोसिएशन 11 की ओर से अनुभव शर्मा उर्फ सीपू ने 31 बॉल में 42 रन बनाये तथा जज 11 की ओर से सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश विशाल मिश्रा ने 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया व न्यायाधीश विशाल धगट को अपने टीम के लिए 3 विकेट लेने पर वेस्ट बॉलर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Next Post

बेसहारा बच्चों के धर्मांतरण पर हिन्दू राजनीति में उबाल

Wed Nov 5 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर के बड़ागांव क्षेत्र स्थित बिशप निवास में चल रहे धर्मातरण और 5 राज्यों के बच्चों को धर्मगुरु बनाने की खबर सामने आने के बाद ग्वालियर के हिन्दू एवं सनातनी संगठनों में गहन रोष व्याप्त है। हिन्दू संगठनों ने ग्वालियर में चल रहे धर्मांतरण के इस कथित अड्डे के […]

You May Like