इंदौर:बाणगंगा थाना क्षेत्र में दुकान का बोर्ड निकालने के विवाद में तीन लोगों ने युवक पर डंडा और लोहे की सरीया से हमला कर दिया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है. फरियादी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि उनके जीजा वरुण सिंह की दुकान जय श्री महाकाल नाश्ता पॉइंट के बाहर आरोपी हरिशंकर राजावत, उसके पिता अंगद सिंह और एक अन्य व्यक्ति बोर्ड निकाल रहे थे.
वरुण ने मना किया तो तीनों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. हरिशंकर ने लकड़ी के डंडे से, अंगद सिंह ने लोहे की सरीया से, जबकि उनके साथी ने लात-घूंसों से मारपीट की. हमले में वरुण सिंह को सिर, चेहरा, हाथ, कंधे और पैर पर चोटें आईं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
