सांची: नगर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक नागौरी पहाड़ी पर भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा आज भी ग्रामीणों की आस्था और जिम्मेदारी के सहारे सुरक्षित है. यह क्षेत्र अनेक प्राचीन पुराअवशेषों को अपने भीतर समेटे हुए है, जो सांची के गौरवशाली इतिहास के साक्षी हैं.
वर्षों पूर्व प्रतिमा जर्जर अवस्था में थी, तब ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से टूटे हुए अंगों को जोड़कर उसका पुनः स्वरूप तैयार किया और प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया. तभी से गांव वाले इसे अपनी धरोहर मानकर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. तीज-त्योहारों पर साफ-सफाई और धार्मिक आयोजन भी ग्रामीण स्वयं करते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वर्षों पहले इस धरोहर को बचाने का संकल्प लिया था, लेकिन पुरातत्व विभाग ने आज तक इस स्थल की सुध नहीं ली. बावजूद इसके, श्रद्धा और समर्पण से लोग आज भी इतिहास की इस अमूल्य विरासत की रक्षा कर रहे हैं.
