ट्रंप के तीखे विरोध के बावजूद भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर; ऐतिहासिक जीत दर्ज कर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी का किया उभार

नई दिल्ली, 05 नवम्बर 2025: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यह फतह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचनाओं और धमकियों का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ममदानी का तीखा विरोध करते हुए उन्हें ‘यहूदी विरोधी’ तक बताया था। इन धमकियों के बावजूद, 34 वर्षीय ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के नेतृत्व की कमान संभाल ली है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने यह चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा के खिलाफ जीता। ममदानी, जो कि डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार थे, ने आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए आमूल-चूल बदलावों का समर्थन किया। उनके साहसिक एजेंडे ने न्यूयॉर्क में हजारों समर्थकों को आकर्षित किया, और उन्हें बर्नी सैंडर्स तथा एलेक्ज़ेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ जैसे प्रभावशाली नेताओं का भी समर्थन मिला।

इस मेयर चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहर के चुनाव बोर्ड ने बताया कि 20 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 1969 के बाद से मेयर पद के चुनाव में सबसे ज़्यादा वोटिंग है। ममदानी की यह जीत न्यूयॉर्क में डेमोक्रेट्स के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती है। इसी दौरान, न्यू जर्सी और वर्जीनिया के गवर्नर तथा सिनसिनाटी मेयर पद पर भी डेमोक्रेट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

Next Post

दो वर्षीय अरनब को मिली नई जिंदगी : नारायण हृदयालय मुंबई ने अर्धरात्रि में किया निःशुल्क हृदय ऑपरेशन

Wed Nov 5 , 2025
अशोकनगर:जिले के ग्राम बरखेड़ा भोगी निवासी दो वर्षीय अरनब अहिरवार के लिए डॉक्टर देवदूत बन गए, जब उसके दिल में छेद के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी से हालत गंभीर हो गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर डॉ. सौरभ शर्मा ने नारायण हृदयालय मुंबई से संपर्क […]

You May Like