ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

इंदौर:शहर को नशे की दलदल से बचाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथपुरा चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले युवक को दबोच लिया. आरोपी विनायक उर्फ वीनू पिता केदारनाथ योगी निवासी 649, योगी भवन, भागीरथपुरा के पास से 12.55 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है, जिसकी कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए बताई जा रही है.

थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके परिवारजन भी नशे के सेवन व विक्रय में लिप्त रहे हैं. पूछताछ में आरोपी ने शहर में सक्रिय कई ड्रग पैडलरों के नाम उजागर किए हैं. पुलिस अब आरोपी का रिमांड लेकर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Next Post

गिरावट में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़का

Wed Sep 24 , 2025
मुंबई, 24 सितंबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम बुधवार सुबह भी जारी रहा और प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.45 अंक नीचे 81,917.65 अंक पर खुला और देखते ही देखते 325.34 अंक यानी 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 81,776.76 अंक […]

You May Like