कलेक्टर एवं एसपी ने बाढ से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

सतना: कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ रविवार को सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव तथा नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति पर राहत और बचाव तथा व्यवस्थायों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सतना नदी के पुराने रपटे, माधवगढ टमस नदी के पुल तथा सतना नदी के जिगनहट पुल पहुंचकर भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति और जल स्तर का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह भी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस निर्देशन में उचेहरा तहसीलदार ज्योति पटेल एवं जनपद सीईओ प्रभा टेकाम ने तहसील अंतर्गत पिपरीकला नौपुला के पास बारिश के मौसम में जल भराव वाले चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर चारों ओर का पानी इकट्ठा होने के कारण पुल जलमग्न हो जाते है। जिससे दोनों गांव का आवागमन प्रभावित हो जाता है। इस दौरान पंचायत सचिव तरुण मिश्रा, पटवारी रंजीत विश्वकर्मा, पूजा गौतम, सोमचंद सेन उपस्थित रहे।

Next Post

शराब दुकान को लेकर दो जिलों का अमला आमने-सामने

Mon Jun 30 , 2025
सतना:रीवा-सतना सीमा पर स्थित ग्राम केमार में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। रामपुर बाघेलान राजस्व विभाग व पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो रीवा महाकाल ग्रुप शराब ठेकेदार के समर्थन में रीवा आबकारी विभाग अपने दल-बल व गुर्गों के साथ मौके पर […]

You May Like