तेलंगाना में अगले चार दिनों में हल्की बारिश, आंधी-तूफान के आसार

हैदराबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे या फिर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान के आसार जताये गये हैं। मौसम विभाग केन्द्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग कि एक दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में अगले चार दिनों के दौरान और नौ अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है। विभाग के मुताबिक राज्य में अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इक्का-दुक्का स्थानों में बारिश दर्ज की गयी।

रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना के भद्राचलम जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

Next Post

मप्र में कहीं बादल छाये तो कहीं बूंदा -बांदी 

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, पिछले महीने पश्चिमी विक्षोभ के बनने के बाद से मध्यप्रदेश के मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। राज्य के कई जिलों में विगत 2 -3 दिन से तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी […]

You May Like

मनोरंजन