शराब दुकान को लेकर दो जिलों का अमला आमने-सामने

सतना:रीवा-सतना सीमा पर स्थित ग्राम केमार में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। रामपुर बाघेलान राजस्व विभाग व पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो रीवा महाकाल ग्रुप शराब ठेकेदार के समर्थन में रीवा आबकारी विभाग अपने दल-बल व गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच गया। विवाद का कारण सीमा पर स्थापित किया गया वह साइन बोर्ड बना, जिसे रामपुर बाघेलान राजस्व विभाग ने राजस्व नक्शे के अनुसार लगाया था।

रीवा पक्ष इस बोर्ड को हटाने पहुंचा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वास्तविक सीमा इससे 20 मीटर रीवा की ओर है, तो उनके तेवर ढीले पड़ गए। बेला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। चौकी प्रभारी इंद्रवली सिंह ने नक्शे और राजस्व ऐप के आधार पर सही सीमा की पुष्टि की। इससे यह स्पष्ट हुआ कि रीवा आबकारी विभाग राजस्व सीमा का उल्लंघन कर शराब विक्रय का रास्ता तलाश रहा था। यह घटनाक्रम रीवा आबकारी विभाग की मनमानी और ठेकेदार संरक्षण की ओर इशारा करता है।

Next Post

NH 39 बरसात शुरू होते ही गड्ढों में तब्दील हुई फोरलेन सडक़

Mon Jun 30 , 2025
सीधी: बरसात शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-सिंगरौली फोरलेन सडक़ जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों में पानी भरने से छोटे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सडक़ की दयनीय हालत के मेंटीनेंस के लिये सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के प्रयासों से 12 करोड़ का […]

You May Like