अबु धाबी, 23 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
पाकिस्तान ने करो या मारो के इस मुकाबले में गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में लय बना दी और बाकी सब अपने आप ठीक हो गया। गेंदबाजी बेहतरीन थी और क्षेत्ररक्षण तो और भी बेहतर। उन्होंने श्रीलंका को कभी भी दबाव से बाहर नहीं निकलने दिया और हमेशा दबाव बनाए रखा। पावरप्ले में 3 विकेट लेने से मदद मिली और हुसैन तलत ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को करारा झटका दिया।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हारिस रउफ और हुसैन तलत को दो-दो विकेट मिले।
कामिंडु मेंडिस (50)ने श्रीलंका के लिए अकेले दम पर लड़ाई लड़ी और उनके अर्धशतक की बदौलत ही टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ तो था क्योंकि तेज गेंदबाज और अबरार ने विकेट लिए, लेकिन यह निश्चित रूप से 133 रनों वाली पिच नहीं है।
