इंदौर:भंवरकुआं थाना क्षेत्र के वार्ड 64, पालदा कांकड़ में नाबालिग हिंदू युवती के मानसिक व शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्षेत्र के ही तीन युवकों द्वारा लंबे समय से युवती को परेशान किया जा रहा था. मामले में तीन आरोपियों के भंवरकुंआ पुलिस के हवाले किया, पुलिस मामले में जांच कर रही है.वार्ड 64 के पार्षद व एमआईसी सदस्य मनीष मामा को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले में पार्षद मनीष मामा का कहना है कि तीनों युवक पहले भी होली के दौरान पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुस गए थे और उसकी मां व अन्य मोहल्लेवालों को धमकाकर भाग गए थे. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल था. जैसे ही इस घटना की पुष्टि हुई, रहवासियों में आक्रोश फैल गया. पार्षद ने मामले को संभालते हुए क्षेत्रवासियों को समझाया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी