हत्याकांड के बाद पुलिस सख्त: जोन-2 में चलाया पैदल मार्च और सघन चेकिंग अभियान

इंदौर: हाल ही में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस ने शहर में सख्ती बढ़ा दी है. सोमवार रात थाना एमआयजी क्षेत्र के संजय गांधी नगर और नादिया नगर इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च निकालते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस उपायुक्त जोन-2 कुमार प्रतीक के निर्देशन और एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुई कार्रवाई के दौरान असामाजिक तत्वों, संदिग्धों और गुंडा-बदमाशों की कड़ी जांच की गई.

अभियान के दौरान 82 संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिनमें से 25 पर कार्रवाई हुई. 33 गुंडे, 26 चाकूबाज, 21 निगरानी बदमाश चेक किए गए. धारा 170 बीएनएसएस के तहत 17 कार्रवाई, गुंडों पर 9 और चाकूबाजों पर 6 प्रकरण, साथ ही 47 हॉटस्पॉट व 29 शैडो एरिया में चेकिंग की गई। 22 मल्टियों की जांच, 6 स्थाई व 11 गिरफ्तारी वारंट तामील, और 40 शराबी वाहन चालकों पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 59 अन्य वाहनों पर भी नियम उल्लंघन की कार्रवाई हुई.

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 5 को नशा करते पकड़ा गया. मोहल्लों में चल रहे जनसंवाद और मोहल्ला मीटिंग कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से नागरिकों से मिल रहे हैं. इन बैठकों में नशे के दुष्परिणाम, अपराध नियंत्रण और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि सुरक्षित समाज के निर्माण में पुलिस के साथ जनता की साझेदारी बेहद जरूरी है.

किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी बेझिझक पुलिस तक पहुँचाएं. मोहल्ला मीटिंग में डीसीपी कुमार प्रतीक, एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह, एसीपी राजकुमार सराफ, कुंदन मंडलोई, हिमानी मिश्रा, थाना प्रभारी सीबी सिंह, आर.डी. कानवा, डॉ. सहर्ष यादव, मनोज सेंधव, तारेश सोनी, मनीष लोधा सहित महिला अधिकारी नीतू सिंह और थाना बल मौजूद रहा.

Next Post

रियल 'चक दे इंडिया' कहानी के सूत्रधार अमोल मजूमदार; महिला विश्वकप 2025 विजेता टीम इंडिया को मिला रियल 'कबीर खान', सपना हुआ पूरा

Tue Nov 4 , 2025
नई दिल्ली, 04 नवम्बर 2025: साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की कहानी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने हकीकत में बदल दिया है। उन्होंने टीम की सोच, रणनीति और आत्मविश्वास में क्रांतिकारी बदलाव लाकर भारत को पहली बार महिला वनडे विश्व कप […]

You May Like