प्रहार 2.0 के तहत सीधी में गांजा व अवैध शराब जब्त

सीधी। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान प्रहार 2.0 के तहत सीधी पुलिस ने नशे और अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन में की गई कार्रवाई में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 7.3 किलो तक गांजा, 67 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप और 135 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 2.66 लाख आंकी गई है। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।

एसपी संतोष कोरी ने कहा कि प्रहार 2.0 के तहत जिले से नशे और अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने का अभियान जारी रहेगा। लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निडर होकर पुलिस को दें।

Next Post

सरपंच-सचिवों के खिलाफ वारंट जारी होने पर जमा हुए 22 लाख

Mon Nov 3 , 2025
रीवा। जिला पंचायत द्वारा पूर्व सरपंच-सचिवों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. धारा 92 के तहत थानो से जारी हुए वारंट के बाद वसूली की राशि सरपंच और सचिव जमा करने लगे है. लगभग 22 लाख रूपये जमा हो चुके है और अभी राशि जमा करने का सिलसिला जारी […]

You May Like