जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत सुभाषनगर में रहने वाले वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को श्रवण यादव 28 वर्ष निवासी सुभाषनगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल ने सूचना दी कि वह तीन भाई है सबसे छोटा भाई राजकुमार यादव 27 वर्ष रात में खाना खाकर रात को अपने घर के तीसरी मंजिल के कमरे में सोने चला गया था, भतीजी अन्नया यादव उठाने गयी तो देखी राजकुमार कमरे में फांसी पर लटका था, भाई राजकुमार ने कमरे में पंखे के हुक से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
