युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत सुभाषनगर में रहने वाले वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को श्रवण यादव 28 वर्ष निवासी सुभाषनगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल ने सूचना दी कि वह तीन भाई है सबसे छोटा भाई राजकुमार यादव 27 वर्ष रात में खाना खाकर रात को अपने घर के तीसरी मंजिल के कमरे में सोने चला गया था, भतीजी अन्नया यादव उठाने गयी तो देखी राजकुमार कमरे में फांसी पर लटका था, भाई राजकुमार ने कमरे में पंखे के हुक से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Next Post

सूने मकान से जेवरात, नगदी ले गए चोर

Sat Nov 1 , 2025
जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतग्रत दत्त टाउन शिप में चोर ने एक सून मकान से जेवरात, नगदी पार कर दी। पुलिस के मुताबिक रत्न कुमार श्रीवास्तव 64 वर्ष निवासी दत्त टाउन शिप तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है उसके बड़े […]

You May Like