विधायक श्याम बर्डे ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरण करते हुए परीक्षा की तैयारियों को लेकर दिया मार्गदर्शन।

पानसेमल विधायक श्याम बरडे ने जलगोन,बंधारा व अन्य ग्रामों में निशुल्क साइकिलों का वितरण किया,विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड के जैतपुरा शासकीय हाई स्कूल, जलगोन माध्यमिक स्कूल, मनकुई हाई स्कूल एवं रायचुल शासकीय स्कूल में शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क साइकिलो का वितरण किया।कार्यक्रम में विधायक श्याम बरडे एवं अतिथियों का स्वागत किया।तथा सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।संकुल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुंदर प्रस्तुतिया दी तत्पश्चात माननीय विधायक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पढ़ाई को जीवन का मूल मंत्र बना लो,उठते समय सोते समय दिन में किसी भी कार्य में लगे हुए उसे समय सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और इन दो माह में आपकी परीक्षा है, आप अपनी क्लास में प्रथम आने का ध्येय बनाकर लक्ष्य लेकर आगे बड़े निश्चित सफलता आपके कदम चुमेगी।सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं ।प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्र-छात्राओं को लैपटॉप ,स्कूटी उच्च शिक्षा के लिए अनुदान सहित अन्य सहायता प्रदान की जाती हैं। विधानसभा पानसेमल में उच्च क्वालिटी की शिक्षा के लिए 40 करोड़ रुपए लागत के C.M.राईज स्कूलों की सोगात देकर गांव गरीब मजदूर किसान के गरीब बच्चों को आला दर्जै की शिक्षा मिले इस हेतु सरकार का प्रयास है ।बच्चों के माता-पिता शिक्षक अपनी पूरी शक्ति लगाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें एवं उन्हें रोज स्कूल भेजें और अपना अच्छे से अच्छा अनुभव देकर बच्चों का भविष्य बनाएं। हम हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हमारे आसपास का हर बच्चा शिक्षित हो पढ़ लिख कर आगे बढ़े अंत में सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देकर उनके उसे भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के बाद हाई स्कूल जलगोंन में विधायक ओर अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ भोजन किया।भोजन में दाल बाटी बनाई गई थी।कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शिला विनोद वसावे,गोविंद जोशी,सचिन चौहान,चेनसिंह गदरे, मुरली साटोटे,प्रकाश पटेल,निंबा पाटिल,गुलाब पाटिल,लाला जोशी,बंटी अग्रवाल,सरपंच शेरसिंह खेड़कर,साबदान खेड़कर, प्रकाश खेड़कर हाई स्कूल प्राचार्य कमल भारती ,विद्यालय का स्टाफ,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोपाल कुलकर्णी द्वारा किया गया।

Next Post

नरसिंहगढ़ किशुनगंज मार्ग पर चमड़ा फैक्ट्री के अंदर बहुत ज्यादा मात्रा में गौवंश के अवशेष

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अपडेट नवभारत न्यूज दमोह। नरसिंहगढ़ किशुनगंज मार्ग पर चमड़ा फैक्ट्री के अंदर बहुत ज्यादा मात्रा में गौवंश के अवशेष मिलने पर मौका स्थल पर गौ- सेवा समिति, हिंदू संगठन के अलावा सीएसपी अभिषेक तिवारी, नायब तहसीलदार बृंदेश […]

You May Like

मनोरंजन