श्योपुर: श्योपुर से जयपुर, टोंक, दौसा सहित अन्य राजस्थानी शहरों के लिए आज 31 अक्टूबर से यात्री बस सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई। बस संचालकों ने यह बड़ा फैसला राजस्थान परिवहन विभाग द्वारा लगाए जा रहे भारी और मनमाने जुर्मानों के विरोध में लिया है।
बस यूनियन के अध्यक्ष सोनू चौधरी ने बताया कि सभी परमिट, बीमा और कागजात पूरे होने के बावजूद विभाग द्वारा आए दिन चेकिंग के नाम पर बसों पर 1.50 लाख तक के जुर्माने किए जा रहे हैं। संचालकों का कहना है कि जुर्मानों के कारण बस चलाना घाटे का सौदा हो गया है।
