भोपाल.9 मार्च। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी में रविवार रात लगभग 3 बजे मणिप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने बैंक में घुसकर चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद चोरों ने कैमरों को तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर शिवाली गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस बैंक के आसपास के इलाकों में भी जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।