विधायक ललिता यादव ने ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

छतरपुर। छतरपुर के नौगांव रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण बीती शाम छतरपुर विधायक ललिता यादव ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ, जिसमें विधायक ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक ललिता यादव ने नगर में रखे पुराने व कंडम वाहनों को अलग करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस चौकी संचालित करने और बैरियर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर शहर की यातायात व्यवस्था का अहम हिस्सा है, इसलिए यहां स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि ट्रांसपोर्ट नगर का स्वरूप और बेहतर हो सके।

 

Next Post

आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम अटका, अपात्र ठेकेदारों के कारण अधर में एबीसी सेंटर

Fri Oct 31 , 2025
छतरपुर। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे डॉग बाइट के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इस समस्या पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका द्वारा शुरू किया जाने वाला एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का काम एक बार फिर अधर […]

You May Like