छतरपुर। छतरपुर के नौगांव रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण बीती शाम छतरपुर विधायक ललिता यादव ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ, जिसमें विधायक ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक ललिता यादव ने नगर में रखे पुराने व कंडम वाहनों को अलग करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस चौकी संचालित करने और बैरियर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर शहर की यातायात व्यवस्था का अहम हिस्सा है, इसलिए यहां स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि ट्रांसपोर्ट नगर का स्वरूप और बेहतर हो सके।
