स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे

सीहोर. विद्युत कंपनी के स्मार्ट मीटर को लेकर शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता भी काफी परेशान हो गए हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल की राशि में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. इसी से त्रस्त आकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और विद्युत कंपनी के खिलाफ नारे लगाकर अपने आक्रोश का इजहार किया.

नगर में विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा रही है लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल सामान्य से काफी अधिक आ रहे हैं. इस बात को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है. आज बड़ी संख्या में नागरिक कलेक्टर कार्य में पहुंचे जहां बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस बात का विरोध किया गया है कि जो स्मार्ट मीटर है जिसके कारण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बाहर पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में कुछ माह पहले ही मीटर बदले थे और अब बिजली विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं लाइट बंद होने के बाद भी मीटर रीडिंग बताता रहता है और लाइट जलती रहती है. स्मार्ट मीटर का विरोध जिले में धीरे-धीरे बढ़ रहा था लेकिन आज लोगों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया है जिसमें बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण नागरिकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

 

 

Next Post

गौरव अग्रवाल बने तहसील वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के नगर अध्यक्ष

Wed Jul 2 , 2025
पिपरिया। पिपरिया मंगलवारा धर्मशाला में वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी ने सोहागपुर तहसील अध्यक्ष के रूप में गौरव अग्रवाल (मोंटू भाई )को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया। इस सम्मेलन में संजय साहू संभागीय अध्यक्ष जबलपुर ,भगवान दास अग्रवाल प्रदेश […]

You May Like