2.20 लाख कीमत की एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर:शहर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22.18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.20 लाख बताई जा रही है.एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

जिसके तहत क्राइम ब्रांच की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश में थी. इस दौरान फूटी कोठी चौराहा ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना नाम कमल डुडवे निवासी चंदन नगर बताया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 22.18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वह सस्ते दामों में एमडी खरीदकर इंदौर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचता था, जिससे अवैध रूप से मुनाफा कमाता था.

पुलिस ने आरोपी से एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया है. आरोपी कमल डुडवे मूल रूप से अनपढ़ है और दिहाड़ी पर हम्माली का काम करता है, लेकिन आसान कमाई के लालच में उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह नशा किससे खरीदता था और किन लोगों को सप्लाई करता था. दंडोतिया का कहना है कि इंदौर में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा और इसमें शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

दतिया में पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

Thu Oct 30 , 2025
दतिया: दतिया जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना डीपार थाना क्षेत्र के ग्राम जरा में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए तीन मोबाइल फोन, एक लोहंगी और लाठियां भी बरामद की हैं।जानकारी के अनुसार, थाना […]

You May Like