
भोपाल। मध्यप्रदेश की सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड द्वारा 31 अक्टूबर तक राजधानी में देशभक्ति और अन्य लोकप्रिय गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 से 5:30 बजे तक बोट क्लब, पुलिस पेट्रोल पंप 7वीं वाहिनी परिसर और शौर्य स्मारक में आयोजित किए जा रहे हैं।
सातवीं वाहिनी के कमांडेंट हितेश चौधरी ने बताया कि यह आयोजन आम नागरिकों के लिए खुला है, ताकि लोग संगीत के माध्यम से पुलिस बल के समर्पण और देशभक्ति की भावना से जुड़ सकें।
कार्यक्रम श्रृंखला पुलिस स्मृति दिवस, झंडा दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस क्रम में आज बोट क्लब पर हुई 30 अक्टूबर को पुलिस पेट्रोल पंप 7वीं वाहिनी और 31 अक्टूबर को शौर्य स्मारक में बैंड प्रस्तुतियां होंगी।
