सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड दे रही देशभक्ति धुनों की मनमोहक प्रस्तुतियां

भोपाल। मध्यप्रदेश की सातवीं वाहिनी पुलिस बैंड द्वारा 31 अक्टूबर तक राजधानी में देशभक्ति और अन्य लोकप्रिय गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 से 5:30 बजे तक बोट क्लब, पुलिस पेट्रोल पंप 7वीं वाहिनी परिसर और शौर्य स्मारक में आयोजित किए जा रहे हैं।

सातवीं वाहिनी के कमांडेंट हितेश चौधरी ने बताया कि यह आयोजन आम नागरिकों के लिए खुला है, ताकि लोग संगीत के माध्यम से पुलिस बल के समर्पण और देशभक्ति की भावना से जुड़ सकें।

कार्यक्रम श्रृंखला पुलिस स्मृति दिवस, झंडा दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस क्रम में आज बोट क्लब पर हुई 30 अक्टूबर को पुलिस पेट्रोल पंप 7वीं वाहिनी और 31 अक्टूबर को शौर्य स्मारक में बैंड प्रस्तुतियां होंगी।

Next Post

अग्निशमन यंत्र न होने पर परिवहन विभाग ने किया 25 बसों का चालान

Tue Oct 28 , 2025
रीवा। परिवहन विभाग की टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें 14 यात्री बसों और 11 स्कूल बसों सहित कुल 25 वाहनों पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) न होने के कारण चालानी कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही से न केवल बस संचालकों में सतर्कता […]

You May Like