भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को मानस भवन में सर्व मीना समाज उत्थान संगठन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाजजनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान में सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
