शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 65 हजार हड़पे 

जबलपुर।‌ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कमाई का लालच देकर साइबर ठग ने 65 हजार हड़प लिए। अधारताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि अजय कुमार बैरागी 45 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सुभाष नगर महराजपुर ने लिखित शिकायत की कि वह अपने घर पर था और पत्नी का मोबाइल चला रहा था, तभी किसी अज्ञात नम्बर से व्हाटसएप्प मैसेज आया तथा एक महिला ने अपना नाम आकांक्षा भल्ला उर्फ ट्रेडिंग कम्पनी बता कर पैसे का लालच देकर मोबाइल से अकाउण्ट नम्बर, नाम गैातम मंडल एयर टेल पेमेंट बैंक में कई बार में कुल 65 हजार 247 रूपये ट्रांसफर करा लिये हैं। उक्त मैडम जिसने मैसेज द्वारा बात कर पैसे ट्रांसफर करा लिये, उसके बाद पैसे वापस करने का कोई जवाव नहीं दिया। उसकी पत्नी वर्षा बैरागी का खाता एचडीएफसी बैंक शाखा दमोहनाका मे हैं जिससे पैसे ट्रांसफर करा कर रूपये हड़प लिये है।

Next Post

यात्री बसों का शहर के अंदर से संचालन प्रतिबंधित

Wed May 28 , 2025
जबलपुर। जबलपुर से मंडला और कटनी रूट की ओर जाने वाली बसों का आवागमन शहर के अंदर से ही हो रहा था। जिसके चलते जिला योजना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर के अभिमत अनुसार जबलपुर से मंडला एवं जबलपुर से कटनी मार्ग पर चलने […]

You May Like