खेल रत्न पुरस्कार मुझे और अधिक जीत के लिए प्रेरित करेगा: मनु भाकर

नयी दिल्ली (वार्ता) प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित भारतीय पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में देश को गौरवान्वित करने और अधिक जीत हासिल करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।

मनु ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “भारत की राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान मुझे और भी अधिक मेहनत करने तथा अपने देश को गौरवान्वित करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन, मार्गदर्शन तथा मेरा उत्साहवर्धन किया।”

उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस जीत के साथ ही वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई।

 

Next Post

दर्द के साथ माचैक को मात देकर जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न, (वार्ता) सार्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पेट में दर्द के बावजूद शुक्रवार को 26वें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस माचैक पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 16 में […]

You May Like

मनोरंजन