छोटे भाई के सामने बड़े भाई की तालाब में डूबने से मौत

दमोह.जिले के नोहटा थाना क्षेत्र की अंतर्गत बनवार चौकी के ग्राम परस्वाहा में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने गए दो भाइयों में एक की डूबने से मौत हो गई.छोटे भाई के सामने ही बड़ा भाई तालाब में डूब गया जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस ने शव को बाहर निकाला बड़े भाई की मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों के

माता,पिता मजदूरी करने भोपाल गए हैं.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

 

जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय सत्यम अहिरवार पिता नंदराम अहिरवार अपने छोटे भाई के साथ सुबह करीब 9 बजे नहाने के लिए

घर के पास ही

पुरानी तलैया में नहाने गया था. छोटा भाई किनारे खड़ा था और सत्यम तालाब में नहाने उतर गया. जैसे ही पानी में उतरा, वह गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा.

भाई को डूबते देख छोटा भाई घबराकर घर भागा और दादा-दादी को घटना की जानकारी दी.चाचा तिलक अहिरवार तत्काल ग्रामीणों के साथ तलैया पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों की मदद से चाचा ने तलैया में उतरकर सत्यम को बाहर निकाला, किंतु तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं.

सूचना मिलते ही बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

पोस्टमार्टम के बाद जब मासूम का शव घर पहुंचा, तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई.पूरे गांव में मातम छा गया.सत्यम के माता-पिता उस समय भोपाल में मजदूरी करने गए हुए थे. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे बदहवास हालत में गांव के लिए रवाना हो गए.

ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार वर्षों में यह दूसरी घटना है जब इसी पुरानी तलैया में बच्चे की डूबने से मौत हुई है.

गांव के लोगों ने प्रशासन से तलैया के गहरे हिस्से के चारों ओर सुरक्षा प्रबंध और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Next Post

दुकानों की दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

Sat Oct 11 , 2025
भोपाल।रातीबड थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी की 2 घटनाओं का शनिवार को खुलासा किया. चोरी की घटना मे उपयोग किए जाने औजार , स्कूटी सहित चोरी का सामाना जिसमें कॉपर वायर, पीतल के बुस के साथ अन्य इलेक्ट्रिक सामान बरामद किए गए है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.5 लाख रुपये […]

You May Like