आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतदान की समाप्ति पर मतदाताओं को दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली 01 जून (वार्ता) चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मतदान की समाप्ति पर शनिवार को मतदाताओं की बधाई दी।

आयोग ने कहा, “भारत ने आज इतिहास रच दिया।

आम चुनाव 2024 के लिये 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से शुरू होकर सात चरणों में होने वाले मतदान आज संपन्न हो गया।

भारतीय मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिये अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है।
भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों ने एक बार फिर जादू कर दिखाया।
जाति, पंथ, धर्म, सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि से हटकर मतदाताओं ने एक बार फिर यह कर दिखाया है।
असली विजेता वास्तव में मतदाता ही हैं।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू और चुनाव आयोग परिवार मतदाताओं के प्रति बहुत आभारी हैं, जिन्होंने कई चुनौतियों तथा दुविधाओं को पार करते हुये मतदान केंद्र तक पहुंचने में सफलता पाई।
आयोग पूरी ईमानदारी के साथ सभी मतदाताओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त करना चाहता है।

आयोग ने कहा कि मतदाताओं ने अपनी जोरदार भागीदारी से भारतीय संविधान के संस्थापकों द्वारा व्यक्त किये गये विश्वास को पूरा किया।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की भारी भागीदारी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और भावना की पुष्टि करती है।

चुनाव आयोग सुरक्षा बलों सहित पूरे चुनाव तंत्र के प्रति भी आभार व्यक्त किया है और कहा है कि सुरक्षा बलों ने देश भर में मतदाताओं को सुचारू, शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल प्रदान करने, कठिन मौसम, कठिन इलाकों जैसी चुनौतियों का सामना करने और विविध जनसांख्यिकी में कानून तथा व्यवस्था को संभालने में समर्पण और प्रतिबद्धता को दिखाया है।

आयोग ने लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनने के लिये सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी धन्यवाद दिया है और कहा कि ये भारतीय चुनावों की महत्वपूर्ण धुरी हैं।

इसके साथ ही आयोग ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है।
आयोग ने हमेशा मीडिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिये सहयोगी माना है।

इसके साथ ही सौ वर्ष से अधिक मतदाताओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडरों का भी धन्यवाद किया है और कहा है कि इनके द्वारा डाले गये वोट कई लोगों, खासकर युवाओं के लिये प्रेरणा है।

Next Post

चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान संपन्न, 44-73 प्रतिशत तक मतदान

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) बिहार और उत्तर प्रदेश सहित नौ विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुये उपचुनाव में 44 से 73 प्रतिशत के बीच वोट डाले गये। निर्वाचन आयोग की ओर से शाम साढ़े सात बजे […]

You May Like