भोपाल, 27 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
श्री कुरियन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के साथ विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से राज्यसभा सांसद का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। एक अन्य उम्मीदवार के तौर पर भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में आज नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद श्री कुरियन को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।
भाजपा नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से त्यागपत्र के कारण प्रदेश में राज्यसभा की ये सीट रिक्त हुई है।
दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायकों की संख्या के मान से इस उपनिर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था।
श्री सिंधिया जून 2020 में मध्यप्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इस वर्ष हुए लोकसभा के आमचुनाव में श्री सिंधिया गुना संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए और इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इस वजह से राज्य की एक सीट पर राज्यसभा के लिए उपचुनाव हुआ।