प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं का किया समीक्षा
सिंगरौली :प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पिछड़े वर्ग के पात्र हितग्राहियों को दिया जायें तथा जो भी पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में जो भी आवश्यकताएं हैं उसे भी सुधार कराया जायें। योजनाओं का लाभ देकर हमें सबकों आगे बढ़ाना है तभी हमारा विकसित राष्ट्र बनेगा।उक्त आशय का वक्तव्य जिले के प्रवास पर आयें हुये पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा एनटीपीसी सूर्याभवन में आयोजित जिलाधिकारियों के बैठक के दौरान दिया गया।
बैठक के दौरान देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, ननि देवेश पाण्डेंय, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री कुसमरिया ने कहा कि उक्त वर्ग के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़े। साथ ही इनकी जो भी समस्या हों उसका भी निदान किया जायें तथा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाई जाये। बैठक के प्रारंभ में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के सहायक संचालक योगेन्द्र राज के द्वारा उक्त वर्ग के लिए संचालित योजनाओं सहित जिले क्रियान्वन के प्रगति के संबंध में अवगत कराया गय। वही विधायक देवसर के द्वारा भी संबंधित विभाग के अधिकारी को सुझाव दिये कि जो भी समस्या हो उसे हम लोगों को अवगत करायें।