पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों से हजारों का माल किया जब्त
इंदौर: तुकोगंज पुलिस ने फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चारो से लाखों का माल भी जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.तुकोगंज थाना प्रभारी ने बताया कि साउथ तुकोगंज थाना क्षेत्र के नाथ मंदिर के पास स्थित फ्लिपकार्ट के एक गोदाम में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन मंगाए गए सामान की डिलीवरी के सामान चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी राजाराम यादव और विजय वर्मा नामक चोरों को गिरफ्तार किया है.
गोदाम से डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉय द्वारा पार्सल के सामान जैसे घड़ी, पावर बैंक, टैबलेट आदि, निकालकर उनकी जगह पत्थर और नमक भर दिए जाते थे. इसके बाद यह पार्सल फ्लिपकार्ट को वापस भेज देते थे. इस तरह से दोनों आरोपी पिछले छह महीनों में करीब 6 लाख का सामान की चोरी कर चुके है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक, घड़ी आदि सामान बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उनसे और भी मामलों में खुलासा हो सकता है.