तेज रफ्तार ट्रक का फटा टायर, बाल-बाल बचे लोग

फूलसागर तिराहे का चबूतरा और मार्ग किनारे खड़े वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
मंडला: तेज रफ्तार बेलगाम भागते वाहन कभी भी गंभीर हादसे का शिकार हो सकते है। सावधानीपूर्वक और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने से वाहन चालक के साथ दूसरे वाहन चालक और राहगीर इस हादसे के शिकार से बच सकते है। लेकिन जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 में भारी वाहनों समेत अन्य चौपहिया और दोपहिया वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो पा रही है। जिससे रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है।

जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे नारायणगंज से मंडला मार्ग में फूलसागर तिराहे में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां जबलपुर की तरफ रायपुर की ओर जा रहा एक ट्रक का टायर अचानक फट गया। वहीं ट्रक भी तेज रफ्तार में था। गनीमत रहीं कि इस घटना के समय उस मार्ग में ज्यादा लोग नहीं रहे, वरना एक बड़ी दुर्घटना होना तय था। ट्रक का टायर फटते ही फूलसागर तिराहे के आसपास जमघट लगाए अन्य वाहन मार्ग किनारे खड़े हुए थे।

वहीं एक डंपर भी मार्ग किनारे काफी देर से खड़ा था। ट्रक का टायर फटने के कारण ट्रक अंनियत्रित हो गया ओर डंपर को टक्कर मारते हुए तिराहे में बने चबूतरे को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया, ट्रक तेज रफ्तार में था, यदि रफ्तार कम होती तो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। हादसे में टायर फटने के बाद डंपर को टक्कर मारते हुए चबूतरे की तरफ जाते अनियंत्रित ट्रक की चपेट में एक वृद्ध आ गया। गनीमत रही कि वृद्ध को ज्यादा चोटें नहीं आई, नहीं तो एक जान फिर हाईवे के नाम हो जाती है। इस हादसे की जानकारी मंडला पुलिस को दी गई। वहीं घायल वृद्ध को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया

Next Post

11 अपराधों में लिप्त आरोपी पर पुलिस ने रखा था 50 पैसे का ईनाम

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गवाहों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार इंदौर: मल्हारगंज पुलिस ने गवाहों को धमकाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 11 से ज्यादा अपराध दर्ज है. जिसके […]

You May Like