इंदौर: पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के विज्ञान नगर स्थित जिम के बाहर जान से मारने की नियत से एक युवक के सिर में गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने 450 से ज्यादा सीसीटीवी फुजेट देख गोली कांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया.’पुलिस उपायुक्त जोन 4 डॉक्टर ऋषिकेश मीना ने बताया कि पिछले दिनों विज्ञान नगर में रहने वाले टैक्सी ड्रायवर अविनाश उर्फ पिन्टू सेन एयरपोर्ट से टैक्सी चलाने का काम करता है, उसे घर के पास अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से सिर में गोली मार दी थी
जिससे वह घायल हो गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की थी. चूंकि घायल अविनाश बयान देने की स्थिति में नहीं था, इसलिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के 450 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी सदरबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अथर्व शुक्ला को गिरफ्तार किया है.
समझौते में नहीं बन पाई सहमति
अथर्व ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले अविनाश सेन ने 31 लाख रुपए के नकली सोने की धोखाधड़ी में भंवरकुंआ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी, मगर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कोई आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण सदरबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मित्रानंद शुक्ला के बेटे अथर्व शुक्ला ने षड़यंत्र रचकर गोली कांड को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.