नागपंचमी को लेकर वन विभाग अलर्ट, उडऩदस्ता गठित
जबलपुर: नागपंचमी त्यौहार में सपेरो पर शिकंजा कसने और सर्पो के विरूद्ध अत्याचार रोकने वन विभाग द्वारा उडऩ दस्ता दल गठित कर दिया गया है। नागपंचमी पर्व पर सर्पों को पकडऩे एवं प्रदर्शन रोकने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी वन मण्डल जबलपुर के समस्त परिक्षेत्रों में एवं उप वन मण्डल स्तर पर उडऩदस्ता दल बनाकर सतत् गश्त करने की योजना बनाई गई है।
सामान्य वनमंडल अधिकारी ऋषि मिश्र ने बताया कि इस वर्ष इस कार्य में वन सुरक्षा समिति एवं ग्राम वन समितियों का सहयोग लेकर उडनदस्ता दल को और प्रभावी बनाया गया है। पर्व पर मंडल के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गश्त के दौरान स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। श्री मिश्र ने बताया कि सर्पों को पकडऩा एवं उनका प्रदर्शन भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध है।
इसकी धाराओं एवं उपधाराओं का उल्लंघन करने पर सख्त सजा का प्रावधान है। सपेरों द्वारा सर्पों को पकडने के दौरान सर्प घायल हो जाते हैं उनका विषदंत तोडने से वे अपनी रक्षा नहीं कर पाते है जिसके कारण कई सर्पों की मृत्यु भी हो जाती है। सर्पों को पकडने एवं प्रदर्शन करने लिये किसी व्यक्ति को उकसाना भी समतुल्य अपराध की श्रेणी में आता है। वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा आमजनों को समझाईश दी जा रही है।