ग्वालियर: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक ग्वालियर में ग्वालियर क्लस्टर की विभिन्न केवीएस के प्राथमिक विभाग के विभागों हेतु फोनिक्स कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का नेतृत्व प्राचार्य राजेश कुमार पांडे ने किया। संसाधक डॉ भारती यादव केवी 1 एवं देवेंद्र परमार प्रधान अध्यापक केवी 2 रहे। इस कार्यशाला में ग्वालियर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय से कुल 32 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभागिता की।
फॉनिक्स वर्कशॉप की शुरुआत केवी नंबर 1 की प्रधानाचार्य डॉ. भारती यादव द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। उन्होंने वर्कशॉप की शुरुआत बेन्जामिन फ्रैंकलिन के इस प्रसिद्ध उद्धरण से की कि मुझे बताओ और मैं भूल जाऊँगा, सिखाओ और मैं याद रख सकता हूँ, मुझे शामिल करो और मैं सीखूंगा। इस उद्धरण ने वर्कशॉप के लिए एक सोचने वाला वातावरण बनाया। इस अवसर पर केवी नंबर 1 के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडे और केवी नंबर 2 के प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह परमार ने भी अपने संदेश दिए।