निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर निगम के दो उपयंत्री निलंबित

सागर, 07 मई  मध्यप्रदेश के सागर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम के दो उपयंत्रियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए राजकुमार साहू और आशिमा तिर्की को दिये गये निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं किया गया, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुयी है। उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

जो कि अवचार की श्रेणी में आता है। दोनों उपयंत्रियों को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी सागर निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Next Post

निमंत्रण के लिए डोर टू डोर डाले पीले चावल

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शहर के वार्ड क्रं. 24, 22, 20 और […]

You May Like