नयी दिल्ली 22 अगस्त (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गुरुवार को दिल्ली के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
अभाविप ने इस सदस्यता अभियान के माध्यम से दिल्ली के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले 1,76,000 विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने और राष्ट्र पुनर्निर्माण के महान कार्य में भागीदार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस सदस्यता अभियान के तहत परिषद के कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया तथा यहां के अन्य शिक्षण संस्थानों में हेल्पडेस्क स्थापित कर तथा कक्षा से कक्षा अभियान चलाकर वहां के विद्यार्थियों को परिषद की सदस्यता ग्रहण कराएंगे तथा विद्यार्थियों को राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। यह सदस्यता अभियान आज से लेकर 07 सितंबर तक दो चरणों में चलेगा।
अभाविप के दिल्ली प्रदेश के मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपनी स्थापना से ही समाज और छात्रों के हित के लिए कार्य कर रहा है। अभाविप के कार्यकर्ता साल भर परिसर में रहकर छात्रों के लिए काम करते हैं। हम इस सदस्यता अभियान के माध्यम से दिल्ली के हर एक उच्च शिक्षण संस्थान में जाकर वहां के छात्रों को संगठन से जोड़ कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के कार्य में अपनी भूमिका निभाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे।”