चार दिनों से हो रही लगातार बारिश में सब्जी फसल सहित खेत में खड़ी सोयाबीन हुई प्रभावित

नवभारत
बागली। विगत चार दिनों से बागली क्षेत्र में सक्रिय मानसून के चलते रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतर खेतों में जल जमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष कर बेल वाली फसल जिसमें शामिल करेला गिलकी लोकी और तुरई फसल को बहुत नुकसान हुआ है। उनके पौधे ओर बेले गल कर पीले पड़ रहे हैं। दूसरी और सोयाबीन फसल भी खेतों में पककर तैयार हो गई है उन्हें भी लगातार बारिश के चलते नुकसान हो रहा है। बीते 8 दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है। क्षेत्र से जुड़े किसानों ने बताया कि इस बार उत्पादन नहीं के बराबर होगा लगभग सभी फसल खराब होने की स्थिति में आ गई है जिसमें सोयाबीन फसल को बहुत नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों ने गिरते पानी में सोयाबीन फसल काटकर रखी है लेकिन लगातार पानी की वजह से निकल नहीं पा रहे हैं ।उनकी कटी हुई फसल भी खेत में सड़ने लगी है।

Next Post

अमृत संचय हेतु बैठक आयोजित की गई

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली।जिलाधीश ऋषभ गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित अमृत संचय के तहत आनंद विभाग की संभागीय कोर्डिनेटर प्रो डा समीरा नईम , जल संरक्षण और संवर्धन के लिए पुरे देश में कार्यरत डा सुनिल चतुर्वेदी आदि ने […]

You May Like