नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) बिहार और उत्तर प्रदेश सहित नौ विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुये उपचुनाव में 44 से 73 प्रतिशत के बीच वोट डाले गये।
निर्वाचन आयोग की ओर से शाम साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार की अगिआंव सीट पर 44.40 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश की बरसर सीट पर 50.00, लाहौल एवं स्पीति में 73.72, गगरेट में 68.28, सुजानपुर में 63.00, कुटियाहार में 71.40 और धर्मशाला सीट के उपचुनाव में 66.27 प्रतिशत वोट पड़े
उत्तर प्रदेश- की दुद्धी में 55.79 और पश्चिम बंगाल के बारानगर में 66.70 प्रतिशत वोट डाले गये।
उपचुनावों के मतों की गणना लोकसभा चुनावों के साथ चार जून को करायी जायेगी।