भिंड में सिकंदर मौसी के घर फायरिंग, गद्दी विवाद में हमले की आशंका

भिंड: शहर के बीटीआई संतोष नगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने देर रात किन्नर सिकंदर मौसी के घर पर फायरिंग कर दी। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ है। घटना के बाद किन्नर समाज में आक्रोश है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। किन्नर सिकंदर मौसी ने बताया कि देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।

शुरू में लगा कि किसी ने पटाखा चलाया है, लेकिन जब उन्होंने खिड़की से बाहर देखा तो शीशा टूटा हुआ मिला। शक होने पर आसपास जांच की गई तो गोली चलने के निशान दिखाई दिए। उस समय वह घर के अंदर अपनी साथिनों नायरा और बिजली के साथ मौजूद थीं। सिकंदर मौसी ने आरोप लगाया कि इस फायरिंग की साजिश के पीछे एक अन्य किन्नर का हाथ है, जिसके साथ पिछले सात वर्षों से गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि गद्दी को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। पूरा शक है कि उसी ने फायरिंग करवाई है। पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Next Post

रेमकी कम्पनी यूपी से ला रही आरडीएफ, ग्रामीणों ने चार ट्रक पकड़े

Mon Oct 27 , 2025
रीवा: रीवा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाडिय़ा स्थित रीवा एमएसडब्ल्यू कचरा प्रबंधन प्लांट में आज एक बार फिर अवैध रूप से बाहर से आरडीएफ लाए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया.ग्रामीणों ने प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग […]

You May Like