जर्जर दुकान के मलबे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

गुना। शहर में जर्जर दुकान के आंशिक ध्वस्त होने की घटना के बाद नगर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचीं। उनके साथ नगरपालिका परिषद, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम, नगरवासी और स्थानीय व्यापारी भी तुरंत रेस्क्यू कार्य में जुट गए। राहत की बात यह रही कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी की जान को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की जर्जर दुकानों को लेकर नगरपालिका द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे इन खतरनाक और पुरानी दुकानों को शीघ्र खाली करें, ताकि इनका पुनर्निर्माण सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सके।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि प्रशासन द्वारा दी जा रही चेतावनियों को गंभीरता से लें और जर्जर दुकानों व भवनों को तत्काल खाली करें। इससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और सभी का जीवन सुरक्षित रह सकेगा।

Next Post

यादव उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को करेंगे सम्मानित

Wed Jun 18 , 2025
बड़वानी, 18 जून (वार्ता) राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के अंतर्गत विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को यहां ग्राम पंचायत तलून के खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य मंत्रीगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। […]

You May Like