
गुना। शहर में जर्जर दुकान के आंशिक ध्वस्त होने की घटना के बाद नगर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचीं। उनके साथ नगरपालिका परिषद, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम, नगरवासी और स्थानीय व्यापारी भी तुरंत रेस्क्यू कार्य में जुट गए। राहत की बात यह रही कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी की जान को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की जर्जर दुकानों को लेकर नगरपालिका द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे इन खतरनाक और पुरानी दुकानों को शीघ्र खाली करें, ताकि इनका पुनर्निर्माण सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सके।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि प्रशासन द्वारा दी जा रही चेतावनियों को गंभीरता से लें और जर्जर दुकानों व भवनों को तत्काल खाली करें। इससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और सभी का जीवन सुरक्षित रह सकेगा।
