सीहोर। भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 24 अक्टूबर से जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन खरीदी प्रारंभ हो गई है. कलेक्टर बालागुरू के ने इछावर, भैरूंदा, गोपालपुर, राला और लाड़कुई मंडियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने गोपालपुर मंडी निरीक्षण के दौरान गोपाल रोड की मरम्मत के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने उपज तौल, पंजीयन, गुणवत्ता परीक्षण और भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता और त्वरित भुगतान पर बल दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को सतत निरीक्षण के निर्देश दिए. किसानों ने बताया कि खरीदी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं.
