सीहोर में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी शुरू, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सीहोर। भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 24 अक्टूबर से जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन खरीदी प्रारंभ हो गई है. कलेक्टर बालागुरू के ने इछावर, भैरूंदा, गोपालपुर, राला और लाड़कुई मंडियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने गोपालपुर मंडी निरीक्षण के दौरान गोपाल रोड की मरम्मत के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने उपज तौल, पंजीयन, गुणवत्ता परीक्षण और भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता और त्वरित भुगतान पर बल दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को सतत निरीक्षण के निर्देश दिए. किसानों ने बताया कि खरीदी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं.

 

 

Next Post

नेत्र एवं देहदान : शासन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मान

Sat Oct 25 , 2025
इंदौर:नासिक निवासी निर्मला वासुदेव धांडे का इंदौर में नेत्र एवं देहदान संपन्न हुआ. वे अपनी बेटी और दामाद जीटी नारखेड़े के यहां इंदौर आई हुई थीं. पुत्र अनिरुद्ध, किरण एवं धांडे परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए दुःख की घड़ी में भी समाज के लिए परोपकार का […]

You May Like